urbanleadsbpl Published on January 18, 2022 at 11:03 am
![](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2024-02-23-at-3.40.15-PM-1024x460.jpeg)
दिल्ली में अर्जुन मुंडा से मुलाकात कर जवाहर राजपूत ने बताई बुंदेलखंड के किसानों की समस्या.
झांसी. गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाक़ात कर उन्हें बुंदेलखंड के किसानों की समस्याओं से रूबरू कराया. इस दौरान विधायक ने बुंदेलखंड क्षेत्र में होने वाली सफेद मटर की उपज का समर्थन मूल्य घोषित कराये जाने की मांग की है. कृषि मंत्री को उन्होंने बताया कि अभी तक मटर की उपज पर एमएसपी निर्धारित नहीं है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में नई दिल्ली पहुंचे गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाक़ात कर किसानों के मुद्दे को उठाया. विधायक राजपूत ने इस दौरान कृषि मंत्री को दिए पत्र में बताया कि बुन्देलखण्ड में अधिकांशता किसानों के द्वारा दलहन/तिलहन की फसल पैदा की जाती है, जिसमें से रवी फसल में सफेद मटर कि खेती बुन्देलखण्ड में अधिकांश किसान करते हैं. उन्होंने बताया कि किसानों के द्वारा सफेद मटर की खेती करने के बाद जब वह बाजार / मण्डी में बेचने के लिये जाता है तो किसान की सफेद मटर सस्ते मूल्यों में बिकती है, क्योंकि मण्डी में बैठे आड़तिया/व्यापारी किसान की सस्ते मूल्यों में मटर खरीद लेते हैं और किसान को लाभकारी मूल्य नहीं मिल पाता. विधायक ने कृषि मंत्री को बताया कि किसानों के द्वारा लम्बे समय से सफेद मटर के समर्थन मूल्य की घोषणा करने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक समर्थन मूल्य की घोषणा न होने के कारण किसानों में सरकार के प्रति निराशा है. इसलिए बुन्देलखण्ड के किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी करने के लिये जल्द से जल्द सफेद मटर पर समर्थन मूल्य की घोषणा भारत सरकार से कराई जाए.