Ashish Published on February 29, 2024 at 16:31 pm
![Rajat Patidar, India Cricket Team, KL Rahul, Sarfaraz Khan, Dhruv Jurel, Cricket News, Sports News, England Cricket Series, Test Match,](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/02/Rajat-Patidar-Indian-cricket-team-1024x683.jpg)
रजत पाटीदार को चोटिल केएल राहुल की जगह टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला. (Rajat/Insta)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में फ्लॉप साबित हुए हैं. पाटीदार को चोटिल केएल राहुल (KL Rahul) की जगह टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला, लेकिन लगातार 3 टेस्ट मैच खेलने के बाद भी वह प्रभावित नहीं कर सके. एक ओर जहां पाटीदार फ्लॉप रहे वहीं दूसरी ओर अन्य डेब्यूटेंट सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने कमाल का प्रदर्शन किया.
केएल राहुल सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं. ऐसे में पाटीदार को टीम इंडिया में बने रहने का एक और मौका मिल गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.
केएल राहुल की चोट रजत पाटीदार के लिए वरदान साबित हुई है. केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद चोट की वजह से बाकी के बचे मुकाबलों से बाहर हो गए. वर्तमान में राहुल लंदन में हैं. इस समय वह विशेषज्ञों से राय मशविरा कर रहे हैं. उनकी दायीं जांघ की मांसपेशी में सूजन है. उन्होंने अपनी दांयी जांघ में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. उनकी गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार को मौका मिला.
केएल राहुल की इंजरी पर क्या बोला बीसीसीआई
बीसीसीआई ने बुधवार को कहा, “केएल राहुल, जिनकी अंतिम टेस्ट में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी, वह धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी बारीकी से निगरानी कर रही है और उनके मुद्दे के आगे के प्रबंधन के लिए लंदन में विशेषज्ञों के साथ समन्वय कर रही है.”