Gaon Sabha Published on March 16, 2024 at 10:40 am

मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है.
नई दिल्ली. मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है. लोकसभा के साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे. ओडिसा, सिक्किम, अरुणाचल और आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव एक साथ होगे. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लोकसभा चुनाव 2024, 7 चरणों में होंगे. तारीखों का एलान करते हुए सीईसी ने कहा कि 4 जून को मतगणना होगी जिसके बाद किसकी सरकार बनेगी यह तय हो जाएगा. पहले चरण का मतदान 19 अप्रेल को होगा.
लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है.
पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को
सीईसी राजीव कुमार ने बताया कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, जिसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 26 अप्रैल को दूसरे चरण के अंतर्गत 89 सीटों पर मतदान होगा. इसी तरह से 7 मई को तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 13 मई को चौथे चरण में 96 सीट, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीटों पर, 25 मई को छठे चरण में 57 सीटों पर, जबकि 1 जून को सातवें और आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.