Gaon Sabha Published on March 16, 2024 at 18:32 pm
![Baruasagar-Tahrauli-Bhasneh Garautha Road, Jawahar Lal Rajput, MLA Jawahar Rajput, Garautha MLA, UP MLA, Yogi Adityanath, Garautha Assembly, Jhansi Assembly, Jhansi News, Garautha MLA News, Jawahar Rajput News, Gaon Sabha, Gram Panchayat, Road Foundation Stone,बरुआसागर-टहरौली-भसनेह गरौठा सड़क को मिले 39.30 करोड़, विधायक जवाहर राजपूत ने किया शिलान्यास,](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/03/MLA-Jawahar-Rajput-1024x683.jpg)
गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने 13.65 किलोमीटर लम्बी बरुआसागर-टहरौली-भसनेह गरौठा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. (Photo-Jawahar Lal Rajput Facebook)
झांसी. गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत की लगातार पैरवी के बाद आखिरकार बरुआसागर-टहरौली-भसनेह गरौठा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 39.30 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर 1 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं. इस बात की जानकारी खुद PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने गरौठा विधायक राजपूत को फोन कर व्यक्तिगत रूप से दी है. वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने 13.65 किलोमीटर लम्बी इस सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है. यह सड़क काफ़ी जर्जर थी और इसके बनने से लोगों के लिए आवागमन सुलभ हो जाएगा.
दरअसल, विधान सभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने मुख्यमंत्री और PWD मंत्री से मुलाकात कर इनके निर्माण की मांग की थी. हाल ही में विधायक ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से चर्चा की थी. विधायक राजपूत ने सरकार के संज्ञान में बरुआसागर-टहरौली-भसनेह गरौठा मार्ग की खराब हालत को रखा और इसके चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए बजट जारी करने का अनुरोध किया था.
![Baruasagar-Tahrauli-Bhasneh Garautha Road, Jawahar Lal Rajput, MLA Jawahar Rajput, Garautha MLA, UP MLA, Yogi Adityanath, Garautha Assembly, Jhansi Assembly, Jhansi News, Garautha MLA News, Jawahar Rajput News, Gaon Sabha, Gram Panchayat, Road Foundation Stone, बरुआसागर-टहरौली-भसनेह गरौठा सड़क को मिले 39.30 करोड़, विधायक जवाहर राजपूत ने किया शिलान्यास,](http://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/03/Jawahar-rajput-MLA-225x300.jpg)
13.65 किमी लंबी बनेगी सड़क
इसी के बाद 13.65 किमी लंबी बरुआसागर-टहरौली-भसनेह-गरौठा सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 39.30 करोड़ रुपये स्वीकृत कर इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर दिया है. इस दौरान जवाहर राजपूत ने कहा कि, प्रमुख/अन्य जिला मार्गों के उच्चीकरण के नये कार्यों की व्यवस्था योजनान्तर्गत गरौठा विधानसभा क्षेत्र की बरुआसागर-टहरौली-भसनेह गरौठा सड़क की लम्बाई 13.65 कि०मी० है.
सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ की पहली किश्त जारी
उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए वह लगातार शासन स्तर पर पहल कर रहे थे. अब इसमें सफलता मिल गई है. इसके निर्माण के लिए 39 करोड़ 30 लाख 73 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में लागत के सापेक्ष एक करोड़ की धनराशि जारी भी कर दी गई.
कई गांव के लोगों को मिलेगा लाभ
गरौठा विधायक ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र कि महत्वपूर्ण सड़क है. इससे कई गांव जुड़े हैं. इसलिए इस सड़क के बन जाने से लोगों का आवागमन सुलभ हो सकेगा. गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने बताया कि क्षेत्र की अन्य सड़कें जो खराब हालत में हैं और कुछ जगहों पर नई सड़कों के निर्माण ले लिए भी वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इनके लिए जल्द बजट जारी हो सके. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार में गरौठा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं.