Gaon Sabha Published on March 19, 2024 at 16:14 pm
![Lok Sabha Election 2024, 2019 Lok Sabha Election Result, MP Lok Sabha Seat, Congress, BJP, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Congress Lok Sabha Candidate List, Digvijay Singh, Bhopal News, MP News, Bhopal Latest News, Politics News, Jyotiraditya Scindia](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/03/Jyotiraditya-Scindia-Digvijay-singh-1024x683.jpg)
2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह हार गए थे. (File)
भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणभेरी बज चुकी है. एक तरफ बीजेपी की अगुवाई में एनडीए के सभी दल चुनाव में जुट गए हैं तो वहीं इंडिया ब्लॉक के नेता भी सभी राज्यों में अपने प्रत्याशियों पर मंथन कर जीत की रणनीति बना रहा है, लेकि 2019 लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की थी. इस चुनाव में कांग्रेस को कई राज्यों में झटका लगा. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता अपनी साख तक नहीं बचा सके थे.
एमपी में कांग्रेस के कई दिग्गज अपने गढ़ हार गए थे. सबसे पहले बात उन आठ लोकसभा सीटों की करते हैं, जहां दिग्गजों को शिकस्त का सामना करना पड़ा. इन सीटों में रतलाम, मुरैना, ग्वालियर, खंडवा, सीधी, भोपाल और जबलपुर शामिल हैं. पार्टी ने इन सीटों पर दिग्गज नेताओं को उतारा था.
ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ही चेले से हारे थे चुनाव
2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे. उन्हें भी गुना- शिवपुरी सीट से हार का सामना करना पड़ा था. गुना-शिवपुरी को सिंधिया का गढ़ कहा जाता है. मगर भाजपा के प्रत्याशी ने उन्हें भी शिकस्त दी. दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया,अरुण यादव और विवेक तन्खा जैसे बड़े नेताओं को भी भाजपा प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से पराजित किया था.
इस बार जीत की रणनीति में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस 2019 वाली गलती को सुधारने में जुटी है. हर सीट पर प्रत्याशी घोषित करने से पहले पार्टी लंबा मंथन कर रही है. उधर, हाईकमान सभी दिग्गजों को चुनाव लड़ाने के मूड में है, लेकिन कांग्रेस के दिग्गज चुनाव लड़ने से पीछे हटते दिख रहे हैं.
सिर्फ 10 सीटों पर ही एलान
भाजपा प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. मगर कांग्रेस अभी सिर्फ 10 सीटों पर ही उम्मीदवारों का एलान कर सकी है. बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के चेहरे पर मंथन चल रहा है.
2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर बड़े अंतर से जीती थी भाजपा
लोकसभा सीट— भाजपा प्रत्याशी— कांग्रेस प्रत्याशी— जीत का अंतर
रतलाम एसटी— जीएस डामोर— कांतिलाल भूरिया— 90636
मुरैना— नरेंद्र सिंह तोमर— रामनिवास रावत— 113341
गुना— केपी यादव— ज्योतिरादित्य सिंधिया— 125549
ग्वालियर— विवेक शेजवलकर — अशोक सिंह— 146842
खंडवा— नंदकुमार सिंह चौहान— अरुण यादव— 273343
सीधी— रीति पाठक— अजय सिंह— 286524
भोपाल — साध्वी प्रज्ञा ठाकुर— दिग्विजय सिंह— 364822
जबलपुर— राकेश सिंह— विवेक तनखा— 454744