Gaon Sabha Published on March 19, 2024 at 19:30 pm
मेनपुरी. मैनपुरी पहुंचकर डिंपल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आसपास के लोगों को जागरुक करें, क्योंकि 2014 में बीजेपी सत्ता में आई थी. 15 लख रुपए हर अकाउंट में आने की बात कही थी. इसके बाद उन्होंने नोटबंदी की. कहा गया कि काला धन बंद हो जाएगा. विदेश में जमा काला धन वह वापस भारत में आ जाएगा. बड़े ही दुखी मन से मुझे यह कहना पड़ रहा है कि भाजपा चंदा के माध्यम से काला धन अपने अकाउंट में डलवा रही है.
अपने संबोधन के दौरान डिंपल यादव ने कहा -उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाइए सब ने वैक्सीन लगवाई और वैक्सीन लगवाने वाली कंपनी से भी चंदा ले लिया गया तो हमें आपको समझना होगा जो यह कहते हैं वह करते नहीं और जो कहते नहीं वह कर देते हैं यह पूंजीवादी सरकार है.
डिंपल यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा यह सरकार सभी संस्थाओं को बेचने जा रही है. सभी सरकारी संस्थाएं प्राइवेट हो जाएगी तो नौकरियां कहां से मिलेगी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वहां बैठे पूर्व सैनिकों को डिंपल यादव ने कहा इस चुनाव में पुलिस पुलिस से किसी को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप ही हैं जो सामने से खड़े होकर लड़ सकते हैं.