Gaon Sabha Published on March 21, 2024 at 16:45 pm
![Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal arrested, ED raid in Delhi CM house, ED arrested Arvind Kejriwal, AAP, Arvind Kejriwal jail, Delhi CM, New Delhi News, New Delhi Latest News, Delhi Police, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Aam Aadmi Party,अरविंद केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, दिल्ली सीएम हाउस में ईडी की रेड, ईडी ने अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार, आप, अरविंद केजरीवाल जेल, दिल्ली सीएम, नई दिल्ली न्यूज, नई दिल्ली लेटेस्ट न्यूज, दिल्ली पुलिस, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी,](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/03/Arwind-kejriwal-1024x683.jpg)
जमानत पर चल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से झटका लगा है. (File Photo)
नई दिल्ली. हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के फौरन बाद ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे शुरुआती पूछताछ की और गुरुवार रात को ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने केजरीवाल का मोबाइल फोन जब्त कर लिया था, जिसके बाद हुई पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट किया गया. ईडी सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे.
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गिरफ्तारी को गलत बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. रात में ही सुनवाई कर गिरफ्तारी को रोके जाने की मांग की है. वहीं पार्टी की ओर से कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे और जेल से ही सरकार चलाएंगे.
आप कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर
सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते देखे गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था. दिल्ली पुलिस ने भी सीएम हाउस के बाहर धारा-144 लगा दी थी. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती भी अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर की गई थी. प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस बस में भरकर मौके से ले जा रही है.
दिल्ली हाईकोर्ट से राहत न मिलने पर एक्शन में आई ईडी
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार सुबह शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डिंग के मामले में गिरफ्तारी से रोक लगाने से इनकार कर दिया था. न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की बेंच ने अनुरोध संबंधी आम आदमी पार्टी (आप) नेता केजरीवाल के आवेदन को 22 अप्रैल को आगे के विचार के लिए सूचीबद्ध किया. पीठ ने कहा, ‘‘हमने दोनों पक्षों को सुना है और हम इस स्तर पर संरक्षण देने के लिए इच्छुक नहीं हैं. प्रतिवादी जवाब दाखिल करने के लिए स्वतंत्र है.’’