Gaon Sabha Published on March 21, 2024 at 18:34 pm
![Arvind Kejriwal in jail, Kumar Vishwas tweet on Arvind Kejriwal, rule of running government from jail, Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal arrested, ED raid in Delhi CM house, ED arrested Arvind Kejriwal, AAP, Arvind Kejriwal jail, Delhi CM, New Delhi News, New Delhi Latest News, Delhi Police, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Aam Aadmi Party,CM Arvind Kejriwal Delhi government while in jail rules,कुमार विश्वास, अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास का ट्वीट,'कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा...' केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कुमार विश्वास का ट्वीट](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/03/Kumar-vishwas-on-kejriwal-tweet-1024x683.jpg)
केजरीवाल के पुराने दोस्त रहे आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी के बाद अपने ही अंदाज में चुटकी ली है. (File Photo)
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. केजरीवाल ईडी के समन को लगातार गैरकानूनी बता रहे थे और जब दिल्ली हाईकोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली तो बिना समय गंवाए ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में प्रतिक्रियाएं आना शुरू भी हो गई हैं. केजरीवाल के पुराने दोस्त रहे आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी के बाद अपने ही अंदाज में चुटकी ली है. उन्होंने एक्स पर लिखा ‘कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा…’
दरअसल, कुमार विश्वास अरविंद केजरीवाल के पुराने साथी हैं. वह केजरीवाल से अन्ना आंदोलन के समय से जुड़े रहे, लेकिन दिल्ली में सरकार बनने के बाद वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दूर हो गए. कई बार वह केजरीवाल की आलोचना भी कर चुके हैं. अब जब ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया तो डॉ कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है. ‘कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा…’
कर्म प्रधान विश्व रचि राखा ।
जो जस करहि सो तस फल चाखा ॥🙏 pic.twitter.com/XLp2MertD3— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 21, 2024
रातभर लॉकअप में बंद रहेंगे केजरीवाल
वहीं गिरफ्तारी के बाद ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी मुख्यालय ले गए हैं. वहां उन्हें पूरी रात ईडी के लॉकअप में रखा जाएगा. इसके बाद सुबह ईडी अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करेगी.
हाल ही में झारखंड के सीएम को भी ईडी ने जेल भेजा था. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था. हालांकि, हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अरविंद केजरीवाल का मामला हेमंत सोरेन से अलग है.