Gaon Sabha Published on April 4, 2024 at 23:06 pm
![PM Modi Road Show, PM Modi Road Show in Ghaziabad, Narendra Modi, Lok Sabha Election 2024, Lok Sabha Elections 2024, BJP, Yogi Adityanath,6 अप्रैल को गाजियाबाद में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में दिखेगी भारत की गौरवगाथा,](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/04/narendra-modi-road-show-1024x683.jpg)
गाजियाबाद में 29 लाख से अधिक मतदाताओं को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अप्रैल को रोड शो करने पहुंचेंगे. (File Photo)
गाजियाबाद. लोकसभा चुनाव के लिए गाजियाबाद में राजनीतिक दल अपनी ताकत लगा रहे हैं. राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव के मैदान में उतार दिया है. गाजियाबाद में 29 लाख से अधिक मतदाताओं को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अप्रैल को रोड शो करने पहुंचेंगे.
गाजियाबाद स्थित अंबेडकर रोड पर मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक का स्थान रोड शो करने के लिए चुना गया है, यहां रोड किनारे बनी दुकानों और प्रतिष्ठानों में जिले के कोने- कोने से लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं, यहां पर जिस पार्टी के पक्ष में माहौल बनता है, उसका असर पूरे जिले में दिखाई देता है. 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री का रोड शो अंबेडकर रोड पर मालीवाड़ा चौक से शुरू होगा, आसपास की कॉलोनियों मालीवाड़ा, जटवाड़ा, कालका गढ़ी में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या अधिक है, इससे आगे चलने पर वैश्य वर्ग के मतदाताओं की संख्या अधिक है.
यहां अंबेडकर रोड के किनारे स्थित तुराब नगर और गांधी नगर मार्केट में रोजाना लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं, सुबह से ही खरीदारी के साथ ही यहां पर चुनावी चर्चा भी शुरू होती है. यहां से शुरू हुई चर्चा खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों के घराें और कॉलोनियों में देर रात तक होती है. यही वजह है कि चुनाव के दौरान ज्यादातर पार्टियों के चुनाव कार्यालय भी अंबेडकर रोड के आसपास ही बनाए जाते हैं.
2022 में CM योगी ने किया था रोड शो
यही वजह है कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यहां पर रोड शो किया और माहौल भाजपा के पक्ष में बना, जिसका नतीजा यह रहा कि गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने भारी मतों से जीत हासिल की.
दिखेगी भारत की झलक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो को लेकर भाजपा नेता तैयारियों में जुट गए हैं. रोड शो के दौरान भारत की झलक गाजियाबाद में दिखाई देगी. यहां पर केरल, कश्मीर, पंजाब, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों की परिधान पहने महिलाएं और पुरुष मौजूद रहेंगे. इसके लिए भाजपा नेताओं ने गाजियाबाद में रह रहे विभिन्न राज्यों के लोगों से संपर्क किया है.