Gaon Sabha Published on June 1, 2024 at 18:57 pm
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के सातवें यानी आखिरी चरण की वोटिंग समाप्त होते ही एग्जिट पोल के अनुमानित नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं. सबसे पहले जो अनुमान सामने आ रहे हैं वह चौंकाने वाले हैं.रिपब्लिक भारत के अनुसार देश में एक बार फिर बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बीजेपी को 353 से 368 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को 118 से 133 सीटें दी हैं. अन्य को 43 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है.
रिपब्लिक भारत टीवी के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत मिल रही है. यहां मोदी और योगी का मैजिक काम कर रहा है. यूपी में बीजेपी को69 से 71 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बिहार में बीजेपी को 32 से 37 सीटें मिल रही हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को यहां 2 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है. यदि यह सही साबित हुआ तो कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय जनता दल को भी बड़ा झटका लग सकता है.
लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर आज मतदान सम्पन्न हो गया. भारत में 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरण में वोटिंग हुई है. इसके नतीजे चार जून को सामने आएंगे. इसके पहले ही एग्जिट पोल के अनुमानों ने राजनीतिक माहौल गर्माना शुरू कर दिया है. सबकी नजर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान पर टिकी है.