Gaon Sabha Published on September 3, 2024 at 22:48 pm
भोपाल. राजधानी भोपाल की सबसे बदहाल कॉलोनियों में से एक पटेल नगर का बुरा हाल है. यहां न तो सड़क बनी है और न नालियां. खंबों पर बिजली का भी बुरा हाल है. यहां के रहवासी अक्सर कॉलोनाइजर के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहते हैं, लेकिन होता कुछ नहीं. इस बार यहां के लोगों ने मंत्री और अधिकारियों को भी यहां के हालातों से अवगत करा दिया है. आश्वासन तो मिला है, लेकिन देखते हैं समाधान कब मिलता है.
दरअसल पटेल नगर भोपाल की सबसे पुरानी कॉलोनियों में से एक है जो रायसेन रोड पर स्थित है. मंगलवार को यहां के लोगों ने पटेल नगर कॉलोनी की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर क्षेत्रिय विधायक एवं मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर से मुलाकात की. उन्हें अपनी कॉलोनी का हाल बताया. उन्होंने यहां के हालात सुधारने को लेकर आश्वासन दिया है.
इसके साथ ही पटेल नगर रहवासियों ने संस्था के चुनाव जल्द से जल्द कराए जाने के अनुरोध के साथ सहकारिता उपायुक्त विनोद सिंह मुलाकात की. उन्होंने भी आश्वासन दे दिया है. फिलहाल पटेल नगर के लोग बिना सीवर लाइन के गंदगी से भरी सड़कों, उजड़े पार्कों के बीच जीवन जी रहे हैं.