Gaon Sabha Published on September 3, 2024 at 23:05 pm
![Indian Railways, Rail News, Kinnar Arrest, Kinnar Dance in Train, Kinnar Recovery in Train, Jhansi News, Jhansi News Today, Jhansi Latest News, UP News, Rail News Hindi,](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/09/Kinnar-Giraftar-1024x603.jpg)
भारतीय रेल में सघन चेकिंग अभियान में रेल अधिनियम-1989 की धाराओं के अन्तर्गत 59 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया.
झांसी. क्या आप ट्रेन में अक्सर सफर करते हैं..? यदि हां तो ट्रेन की बोगियों में रेल यात्रियों से वसूली करते हुए किन्नरों से सामना तो हो ही गया होगा. किन्नर के वेष में वहां कभी मर्द तो कभी वाकई किन्नर ही यात्रियों से पैसे मांगते हैं और नहीं देने वाले यात्रियों से बुरा वर्ताव करते हैं, लेकिन इस बार रेल यात्रियों को अपना शिकार बनाने वाले किन्नरों को अपनी हरकतों की बदौलत जेल की हवा खानी पड़ी. आरपीएफ ने 20 किन्नरों को जेल भेजा है.
दरअसल, यात्रा के दौरान किन्नरों द्वारा जबरदस्ती पैसे वसूलने व परेशान किये जाने सम्बन्धी शिकायतें हाल ही में रेल सुरक्षा बल को मिली थीं. आरएएफ ने इसे गम्भीरता से लिया. प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेल सुरक्षा बल, अमिय नन्दन सिन्हा के दिशा-निर्देशन में चलाए गए अभियान में उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों प्रयागराज, आगरा एवं झांसी में किन्नरों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग में ट्रेनों में किन्नर यात्रियों को तंग कर वसूली करते नजर आए. यह देखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
भारतीय रेल में सघन चेकिंग अभियान में रेल अधिनियम-1989 की धाराओं के अन्तर्गत 59 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे न्यायालय द्वारा 6,900/- का जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही 20 किन्नरों को जेल भेजा गया है.
रेल अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के अभियान को निरन्तर जारी रखा जाएगा, ताकि रेल यात्रियों की यात्रा सुरक्षित व सुगम हो सके.