Ashish Published on February 29, 2024 at 14:03 pm

गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से मिलकर झांसी जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और दुरुस्त करने की मांग की है.
झांसी. गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से मिलकर झांसी जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और दुरुस्त करने की मांग की है. विधायक ने मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों की जांच के लिए नई एमआरआई, सीटी स्कैन, एवं डिजिटल एक्सरा मशीनें उपलब्ध कराकर इमरजेंसी के पास लगवाये जाने की मांग की.
गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से मुलाकात करने हुए कहा कि बुन्देलखण्ड के कई जनपदों के लोग इलाज के लिए झांसी मुख्यालय आते जाते हैं. जनपद झांसी में स्थित मेडिकल कॉलेज में मरीजों की जांच के लिए आवश्यक एमआरआई, सीटी स्कैन, एवं डिजिटल एक्सरा (नवीनतम) मशीनें उपलब्ध न होने के कारण लोगों को प्राइवेट पैथोलॉजी पर जाना पड़ता है. विधायक राजपूत ने प्रमुख सचिव को बताया कि जनपद झांसी में अधिक्कतर लोग गम्भीर बिमारियों से पीड़ित हैं. इलाज हेतु मशीनों की सुविधा न होने के कारण गरीब लोगों की बाहर से मंहगी जांच करानी पड़ती है. जो मशीने मेडिकल कालेज में लगी हुयी हैं, वे आये दिन खराब रहती हैं. लोगों को जांच कराये जाने हेतु 15-20 दिन इंतजार करना पड़ता है. नई एमआरआई, सीटी स्कैन, एवं डिजिटल एक्सरा (नवीनतम) मशीनें यदि मेडिकल कालेज झांसी में स्थापित हो जाएं तो गम्भीर बिमारियों से पीड़ित गरीब लोगों को इसका सीधा लाभ होगा.
विधायक जवाहर राजपूत ने मरीजों की परेशानी को देखते हुए झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज में मरीजों की जांच के लिए नई एम०आर०आई०, सीटी स्कैन, एवं डिजिटल एक्सरा मशीनें उपलब्ध कराकर इमरजेंसी के पास लगवाये जाने की मांग की है.