Gaon Sabha Published on September 3, 2024 at 23:16 pm
![An Indian passenger train in Kerala, India.](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/09/Indian-rail.jpg)
रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल ने गाड़ियों के फेरे बढ़ा दिए हैं. Gatty Image FIle
झांसी. रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल ने गाड़ियों के फेरे बढ़ा दिए हैं. कई ट्रेनें चलने से यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा.
गाड़ी संख्या 04546 अम्बाला छावनी जं. – बिलासपुर जं. एक तरफ़ा विशेष गाड़ी, गाड़ी संख्या 04546 अम्बाला छावनी जं. – बिलासपुर जं. दिनांक 04.09.2024 (1 ट्रिप) अम्बाला छावनी जं. से 22:35 बजे रवाना होकर मथुरा जं पर 05:35 -05:40,आगरा छावनी पर 06:20 – 06:30, ग्वालियर 08:03 – 08:05, दतिया 09:13-09:15, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 09:50-10:00, ललितपुर 11:13-11:15, बीना मालखेडी, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, उमरिया, शहडोल, बुढार, अनूपपुर, पेंड्रा रोड से होकर बिलासपुर जं. 23:55 बजे पहुचेगी.
गाड़ी संरचना – शयनयान श्रेणी -7, सामान्य श्रेणी -6, चेयर कार -01, तृतीय श्रेणी एसी-3, द्वितीय श्रेणी एसी- 01, एसएलआरडी- 2.20, गाड़ी संख्या 04692 फिरोजपुर छावनी जं. – डॉ एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल स्पेशल एक तरफ़ा सुपरफ़ास्ट विशेष गाड़ी संख्या 04692 फिरोजपुर छावनी जं.-डॉ एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल 04.सितंबर 2024 (1 ट्रिप) फिरोजपुर छावनी जं. से 13:35 बजे रवाना होकर मथुरा जं पर 00:10 -00:15,आगरा छावनी पर 01:10 -01:15 ग्वालियर 03:10-03:12 ,वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 04:45-04:55, भोपाल जं., इटारसी जं., बेतुल , नागपुर, बल्हारशाह, वरंगल से होकर डॉ एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल 12:25 बजे पहुचेगी.
गाड़ी संरचना – शयनयान श्रेणी -7, सामान्य -7, तृतीय श्रेणी एसी-02 , एसएलआरडी- 02, वीपी- 1 =19.
3. गाड़ी संख्या 04670 अमृतसर – विशाखापट्टनम जं एक तरफ़ा सुपरफ़ास्ट विशेष गाड़ी —
गाड़ी संख्या 04670 अमृतसर – विशाखापट्टनम जं दिनांक 05.09.2024 (1 ट्रिप) अमृतसर से 14:30 बजे रवाना होकर मथुरा जं पर 03:05-03:15,आगरा छावनी पर 04:05-04:15, ग्वालियर 06:03-06:05, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 07:30-07:40, बीना, भोपाल जं., इटारसी जं., नागपुर, बल्हारशाह, वरंगल से होकर विशाखापट्टनम जं 11:00 बजे –पहुचेगी.
गाड़ी संरचना – शयनयान श्रेणी -8, सामान्य -7, तृतीय श्रेणी एसी-01, द्वितीय श्रेणी एसी- 01, एसएलआरयडी- 2, वीपी- 3 =22.