Gaon Sabha Published on June 11, 2024 at 22:33 pm
![Erich Dam, Jawahar Lal Rajput, Garautha MLA, Erich Dam Construction, Yogi Adityanath, Garautha News, Erich News, Jhansi News, Jhansi Latest News, UP News, UP News Today, Lucknow News,एरच बांध, जवाहर लाल राजपूत, गरौठा विधायक,](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/06/MLA-Jawahar-Rajput-On-vidhan-sabha-1024x683.jpg)
गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से मुलाकात कर किसानों के हितों को देखते हुए एरच बांध परियोजना को शुरू करने की मांग की. (File Photo)
झांसी. निर्माण और वित्तीय अनियमितता के कारण जांच में अटके एरच बांध के निर्माण को एक बार फिर शुरू कराने के लिए गरौठा विधायक ने शासन स्तर पर पैरवी तेज की है. गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने मंगलवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से मुलाकात की और किसानों के हितों को देखते हुए इस परियोजना को शुरू करने की मांग की. इस पर मुख्य सचिव ने सिंचाई सचिव से बात कर परियोजना के स्टेटस की जानकारी ली. बांध निर्माण की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच गई है. उन्होंने इस पर जल्द काम शुरू करने का आश्वासन भी दिया.
गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से मुलाकात कर क्षेत्र में लंबित परियोजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि गरौठा विधान सभा में बेतवा नदी पर एरच बांध परियोजना लम्बे समय से निर्माणाधीन है, जिसका काम रुका हुआ है. विधायक ने मुख्य सचिव को बताया कि एरच बांध परियोजना के पूरे नहीं होने से क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है. उन्होंने बताया कि जिस परियोजना पर लगभग 400 करोड़ से भी अधिक खर्च हो गया वह अभी तक पूरी नहीं हुई है. बांध स्थल के पास ही डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण भी हो रहा है, जिसके लिये सरकार द्वारा 1000 हेक्टेयर की भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है. इसमें सरकार का 400 करोड़ से भी अधिक रुपया खर्च हो गया है.
मुख्य सचिव को दिए पत्र में विधायक जवाहर राजपूत ने कहा कि गरौठा व गुरसराय नगर की पेयजल आपूर्ति व बुन्देलखण्ड में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी हर घर नल योजना के लिए जलापूर्ति भी इसी एरच बांध परियोजना से होनी है. इसके अतिरिक्त जालौन और झांसी के लिए भी पेयजल हेतु इसी परियोजना से सरफेस वॉटर लिए जाने का प्रावधान है, जबकि उक्त बांध से पेयजल की आपूर्ति की कई परियोजनायें करोड़ों रुपया खर्च कर तैयार होकर पूर्ण हो रही हैं, जिन्हें पानी इसी बांध से लेना है. चार से पांच इंटेकवेल बांध पर बन गये हैं. विधायक ने कहा कि पेयजल और किसानों को फसल सिंचाई को देखते हुए इस बांध को जल्द बनाया जाना जरूरी है. गरौठा विधायक ने बताया कि उनके पत्र के बाद मुख्य सचिव ने इसे जल्द पूरा कराने का भरोसा दिया है. सिंचाई सचिव द्वारा इसकी फाइल भी मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी गई है और अब उम्मीद है कि इस पर निर्माण भी शुरू हो जाएगा.