Gaon Sabha Published on March 19, 2024 at 16:50 pm
![Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal, Akhilesh Yadav, application in court against Rahul Gandhi, Lok Sabha elections 2024, New Delhi News, Politics, Latest News, Congress, BJP,राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में अर्जी, लोकसभा चुनाव 2024, नई दिल्ली न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज, कांग्रेस, बीजेपी,](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/03/Rahul-gandhi-kejriwal-1024x683.jpg)
राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव समेत कुछ नेताओं के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. (File Photo)
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैलियां शुरू कर दी हैं. इस बीच राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव समेत कुछ नेताओं के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. यह जनहित याचिका हिन्दू सेना की तरफ से दाखिल की गई है. याचिका में इन नेताओं के कुछ सार्वजनिक बयानों को आधार बनाया गया है.
याचिका में भारत की छवि और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के इरादे से दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव के खिलाफ केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कर भ्रामक और झूठे बयान देने के लिए जांच करने और मुकदमा चलाने का निर्देश देने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि इन नेताओं ने सार्वजनिक भाषणों के दौरान झूठे और भ्रामक बयान दिए, जिसमें कहा गया कि भारत सरकार ने 2-3 बड़े उद्योगपतियों के 13 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ कर दिए हैं.
केंद्र सरकार के खिलाफ बयानों से खफा हिंदू सेना
हिन्दू सेना की जनहित याचिका पर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. याचिका में कहा कि अपने एजेंडे के अनुरूप तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेशकर केंद्र सरकार की छवि के बारे में गलत धारणा बनाने की कोशिश की गई. याचिका में कहा कि RBI के अनुसार, बट्टे खाते में डालना माफी के समान नहीं है, लेकिन नेताओं द्वारा इसको ऋण माफी को ऋण माफी के रूप में दिखाया गया.