Gaon Sabha Published on March 16, 2024 at 10:07 am
![Lok Sabha Election 2024, Election Commission of India, Lok Sabha Elections Announcement, Election Commissioner Press Conference, New Delhi News, New Rules of Lok Sabha Elections,लोकसभा चुनाव 2024, भारतीय निर्वाचन आयोग, लोकसभा चुनाव की घोषणा,](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/03/CEC-Rajeev-Kumar-1024x683.jpg)
लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है.
सीईसी राजीव कुमार (CEC Rajeev Kumar) ने बताया कि पूरे देश में करीब 97 करोड़ वोटर मतदान करेंगे, जो साढ़े दस लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अफसर तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यदि कोई वोट देने केंद्र पर नहीं आ सकता तो हम उसके घर पहुंचकर वोट कलेक्ट करेंगे. चुनाव में पैसे बांटने को रोकने और कार्रवाई के लिए वाटसएप ग्रुप बनाकर कार्रवाई करेंगे.