Gaon Sabha Published on June 1, 2024 at 22:57 pm
![Exit Polls 2024, Modi Yogi in UP, BJP Lok Sabha election record win, BSP, INDIA alliance, BJP-Congress Seats Exit Poll 2024, BJP wins seats, UP Lok Sabha seat, Bihar Lok Sabha seat, India Alliance, Rahul Gandhi, Narendra Modi , NDA, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, Congress, Rahul Gandhi, Yogi Adityanath, Narendra Modi, Amit Shah,UP Exit Polls Result,](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/06/Loksanha-chunav-2024-1024x683.jpg)
Exit Polls में एक बार फिर मोदी सरकार ऐतिहासिक जीत के साथ बनती दिख रही है.
लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के मतदान के पूरे होने के बाद जो एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ रहे हैं उसमें एक बार फिर मोदी सरकार ऐतिहासिक जीत के साथ बनती दिख रही है. अनुमान एनडीए के 400 पार पहुंचने के सामने आए हैं. यदि ऐसा हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे ऐसे नेता हैं जो लगातार तीसरी बार ऐतिहासित सीटें जीतने के साथ सरकार बनाएंगे. इस जीत में उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में बीजेपी की झोली वोटरों के सपोर्ट से भरती दिख रही है.
एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को लेकर अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के अलग-अलग नतीजे सामने आए हैं. सभी एग्जिट पोल में 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की ही सरकार बनती नजर आ रही है. एग्जिट पोल एजेंसी ‘News 24 टुडेज चाणक्य’ के सर्वे के अनुसार, यूपी में एनडीए को 68 सीटें और आईएनडीआईए को 12 सीटें मिल रही हैं. वहीं मायावती की राजनीति यूपी में समाप्त होती दिख रही है. यहां बसपा का खाता खुलना भी मुश्किल दिखाई दे रहा है.
यूपी में बीजेपी 70 के पार
रिपब्लिक भारत के सर्वे में भाजपा को यूपी में 69 से 74 सीटें मिल रही हैं. वहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन को 6 से 11 सीटें मिल रही हैं. हालांकि, रिपब्लिक भारत के सर्वे में बसपा अभी शून्य है.
![Exit Polls 2024, Modi Yogi in UP, BJP Lok Sabha election record win, BSP, INDIA alliance, BJP-Congress Seats Exit Poll 2024, BJP wins seats, UP Lok Sabha seat, Bihar Lok Sabha seat, India Alliance, Rahul Gandhi, Narendra Modi , NDA, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, Congress, Rahul Gandhi, Yogi Adityanath, Narendra Modi, Amit Shah,अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ,नरेंद्र मोदी, अमित शाह,](http://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/06/Exit-Polls-2024--248x300.jpg)
क्या कहता है रिपब्लिक भारत का सर्वे
रिपब्लिक भारत के सर्वे के अनुसार, पूरे देश में भाजपा को 353 से 368 सीटें मिल रही हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन को 118 से 133 सीटें मिल रही हैं. इस सर्वे के अनुसार अन्य दलों का खाता नहीं खुलने का अनुमान जताया है.
पांच एग्जिट पोल्स में ‘इंडिया’ को झटका
अब तक आए पांच एग्जिट पोल्स (न्यूज नेशन, जन की बात, India News D Dynamic, रिपब्लिक-PMARQ, Republic TV- P Marq) में एनडीए इतिहास रचता नजर आ रहा है, जबकि सपा-कांग्रेस को झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है. खास बात यह है कि इन सभी एग्जिट पोल्स में बीएसपी शून्य पर नजर आ रही है. यूपी में मायावती का दलित वोट भी उनसे छिटकता दिखा है.