Gaon Sabha Published on June 1, 2024 at 21:11 pm
पटना. लोकसभा चुनाव के सातवें यानी आखिरी चरण की वोटिंग समाप्त होते ही एग्जिट पोल के अनुमानित नतीजे सामने आए हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों में बिहार के अनुमान आए हैं जो चौंकाने वाले है. इस बार एनडीए के लिए पुराना परफॉर्मेंस दोहराना आसान नहीं है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को 29 से 33 सीटें मिलती दिख रही हैं, जिसमें बीजेपी को 13 से 15 सीटें मिलेंगी. पिछली बार की तुलना में चार से दो सीटों का नुकसान हो सकता है, जबकि इंडिया गठबंधन को 7 से 10 सीटें मिल सकती हैं.
खास बात यह है कि जदयू को 9 से 11 सीटों का अनुमान है. वहीं, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 5 सींटें मिल सकती हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 7 से 10 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. इसमें राजद को 6 से 7 और कांग्रेस को एक से दो सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं.
एनडीए को 48 और इंडिया को 42 फीसद वोट
खास बात यह है कि बिहार में एनडीए को 48 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है जबकि इंडिया ब्लॉक को 42 प्रतिशत मत मिलने का अनुमान है. वहीं, पक्का है कि एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को बढ़त तो है, लेकिन पिछली बार की तुलना में प्रदर्शन में गिरावट आई है. दूसरी ओर रिपब्लिक भारत-MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में NDA को 32-37 सीटें मिल सकती हैं. वहीं INDIA गठबंधन के खाते में 2-7 सीटें आ सकती हैं.