Gaon Sabha Published on June 1, 2024 at 17:43 pm
![Lok Sabha Election 2024 Voting, Lok Sabha Election Seventh Phase, Lok Sabha Election Voting Percentage, Jharkhand Lok Sabha Election, Lok Sabha Election 2024, Lok Sabha Chunav 2024, New Delhi News, New Delhi Latest News,](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/06/Loksabha-voting-1024x683.jpg)
सातवें यानी आखिरी चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान लगभग सम्पन्न हो रहा है. (Photo सोशल मीडिया)
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर आज मतदान चल रहा है. इसके नतीजे चार जून को सामने आएंगे. इस चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग हो रही है. इस चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो जाएगा.
सातवें चरण में शाम 5 बजे तक 58.34% वोटिंग हुई, जिसमें बंगाल और झारखंड में सबसे ज्यादा वोटिंग की गई है.
कांग्रेस का दावा: 298 सीटें जीतेंगे
अंतिम चरण का मतदान होने के साथ ही राजनीतिक दलों ने दावे शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि इंडिया गठबंधन 298 सीटें जीत रहा है. अखिलेश यादव ने भी इसकी पुष्टि की. वहीं कांग्रेस ने इस बीच एग्जिट पोल के टेलीकास्ट कवरेज में अपने प्रवक्ताओं को भेजने की बात कह दी है. पहले पार्टी ने प्रवक्ता नहीं भेजने की बात कही थी.
बीजेपी बोली 400 पार
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडृडा ने 400 सीटों के साथ तीसरी बार सरकार बनने के की बात कही है.