Gaon Sabha Published on June 9, 2024 at 22:25 pm
![Narendra Modi, Modi government swearing-in ceremony, NDA government, Lok Sabha elections 2024, new cabinet ministers, 71 new ministers, narendra modi oath ceremony mathematics, Narendra Modi government 3.0, New Delhi News, Amit Shah, Rajnath Singh, Nitish Kumar, Chandrababu Naidu, New Delhi News Today, New Delhi Latest News, BJP,मोदी सरकार शपथ ग्रहण समारोह,](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/06/narendra-modi-oath-ceremony-1024x683.jpg)
एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है.
नई दिल्ली. एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही कैबिनेट और राज्य मंत्री भी शपथ ले रहे हैं. मोदी सरकार 3.O में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है. इनमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान समेत कई 71 मंत्रियों ने शपथ ली है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में जिन 71 मंत्रियों के साथ शपथ ली है उनमें करीब 21 सवर्ण, 27 ओबीसी, 10 दलित, 5 आदिवासी और 5 अल्पसंख्यक जाति के सांसद शामिल हैं. भाजपा ने जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट का बंटवारा किया है. यहां जानें कौन से मंत्री किस वर्ग से हैं.
सवर्ण- अमित शाह, एस जयशंकर, मनसुख मांडविया, राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, जयंत चौधरी, धर्मेन्द्र प्रधान, रवणीत बिट्टू, नितिन गड़करी, पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर, जितेंद्र सिंह, गजेंद सिंह शेखावत, संजय सेठ, राम मोहन नायडू, सुकांत मजूमदार, प्रह्लाद जोशी, जे पी नड्डा, गिरिराज सिंह, ललन सिंह, सतीश चंद्र दुबे शामिल हैं.
ओबीसी- सीआर पाटिल, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, बीएल वर्मा, रक्षा खड़से, प्रताप राव जाधव, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, भूपेंद्र यादव, भगीरथ चौधरी, अन्नपूर्णा देवी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी, नित्यानन्द राय शामिल हैं.
दलित- एस पी बघेल, कमलेश पासवान, अजय टम्टा, रामदास आठवले, वीरेंद्र कुमार, सावित्री ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, चिराग़ पासवान, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर शामिल हैं.