Gaon Sabha Published on June 4, 2024 at 22:26 pm
![Lok Sabha Elections 2024, NDA wins 291 seats, India wins 234 seats, BJP, Congress, how many seats in Lok Sabha Elections 2024, Narendra Modi, Rahul Gandhi, UP Lok Sabha Election Result, Lok Sabha Election 2024 Result, Gaon Sabha News, Lok Sabha Election News, Lok Sabha Election Latest Update, Nitish Kumar,लोकसभा चुनाव 2024, एनडीए 291 सीट जीत, इंडिया 234 सीट,](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/06/Narendra-modi-Rahul-gandhi-1024x683.jpg)
543 लोकसभा सीटों के नतीजे सामने आने तक भाजपा और एनडीए के सहयोगी दल बहुमत का आंकड़ा छू कर 291 सीटें जीत चुके हैं. (File Photo)
नई दिल्ली. Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं. एग्जिट पोल के रुझान पूरी तरह से गलत साबित हुए और किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे सामने आने तक भाजपा और एनडीए के सहयोगी दल बहुमत का आंकड़ा छू कर 291 सीटें जीत चुके हैं. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों ने ऐतिहासिक बढ़त हासिल कर 234 सीटें जीती हैं. भाजपा और कांग्रेस अकेले बहुमत का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाई. भाजपा अकेले 239 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कांग्रेस 100 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है.
मतगणना के बाद जो तस्वीर सामने आई है उसमें एनडीए ने 291 लोकसभा सीटें जीती हैं, लेकिन 2019 के चुनाव की जीत के बाद उसे इस बार 52 सीटों का नुकसान है. वहीं कांग्रेस और उसके इंडिया के हिस्से में 234 सीटें आती दिख रही हैं, जिनमें उन्हें 107 सीटों का फायदा है. भाजपा को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में लगा है. यूपी में भाजपा और उसके सहयोगियों को 36 सीटें मिली हैं. वहीं सपा कांग्रेस के इंडिया गठबंधन ने यूपी में 43 सीटें जीती हैं. यहां सपा को सबसे अधिक 37 सीटें मिली हैं.
बंगाल में नहीं चला बीजेपी का हिंदुत्व कार्ड
पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी का हिंदुत्व कार्ड फेल हो गया है. बीजेपी यहां 12 सीटें जीती रही है. वहीं ममता बनर्जी की टीएमसी को 29 सीटें और कांग्रेस को 1 सीट मिली है. महाराष्ट्र में भी बीजेपी और सहयोगी दलों को सिर्फ 18 सीटें हासिल हुईं. वहीं इंडिया गठबंधन जिसमें कांग्रेस, शिवसेना उद्धव ठाकरे और शरद पवार की एनसीपी शामिल है इनको 29 सीटों पर जीत मिली है. राजस्थान में बीजेपी को 14 और कांग्रेस को 8 सीटें मिली हैं. यहां बीजेपी को 10 सीटों का नुकसान हुआ है. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 सीटें जीती हैं. गुजरात में बीजेपी को 25 और कांग्रेस को 1 सीट मिली है. वहीं बिहार में बीजेपी ने 12, जेडीयू 12, आरजेडी 4 और कांग्रेस को 3 सीट मिली है.
दिल्ली में केजरीवाल को नहीं मिली सहानुभूति
दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भाजपा को जीत मिली है. यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को झटका लगा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने का भी जनता पर कोई प्रभाव नहीं दिखा है. पंजाब में जरूर आम आदमी पार्टी ने 3 सीटें जीती हैं. यहां कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली है.
BJP का सीट के साथ वोट शेयर भी घटा
इस बार चुनाव में बीजेपी को सीटों के साथ ही वोट शेयर में भी झटका लगा है. पार्टी इस बार लगभग 240 सीट पर जीत हासिल करती नजर आ रही है. वहीं, पिछले चुनाव में पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2014 के चुनाव में पार्टी ने अपने बूते 282 सीट का आंकड़ा छुआ था. इस बार पार्टी को 36.61 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, साल 2019 में पार्टी का वोट शेयर 37. 69 था. हालांकि, पार्टी ने साल 2014 में 31 फीसदी वोट हासिल किया था. कांग्रेस ने इस साल 21.26 फीसदी वोट हासिल किए हैं. जबकि पार्टी को पिछले आम चुनाव में 19.66 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस ने पिछले चुनाव में 52 सीटें जीती थी. इस बार कांग्रेस करीब 100 सीट पर जीत हासिल करती नजर आ रही है.