Gaon Sabha Published on May 31, 2024 at 19:40 pm
![Priyanka Gandhi, Congress Resolution Letter, Lok Sabha Elections, Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections Politics, Rahul Gandhi, India Alliance, New Delhi News, New Delhi Latest News, Priyanka Gandhi Big Statement,प्रियंका गांधी, कांग्रेस संकल्प पत्र, लोकसभा चुनाव,](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/05/Priyanka-gandhi-1024x683.jpg)
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस के न्यायपत्र से बहनों को हक मिलेगा और और उनका स्वाभिमान लौटेगा. (Photo Priyanka Gandhi Whatsapp)
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. 1 जून को अंतिम चरण की वोटिंग है. इसके पहले राजनीतिक दलों ने जनता को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. प्रियंका गांधी ने इस बीच अपने न्यायपत्र को जनता के बीच रखा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस के न्यायपत्र से बहनों को हक मिलेगा और और उनका स्वाभिमान लौटेगा.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर महिलाओं से मिलते हुए तस्वीरें जारी की हैं. उन्होंने कांग्रेस की गारंटियों की जानकारी महिलाओं को दी. उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली में कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो उसी दिन से महिलाओं की आर्थिक तरक्की की राह आसान बना दी जाएगी. इस दौरान प्रियंका ने अपनी घोषणाओं को भी गिनाया जो इस प्रकार हैं.
![Priyanka Gandhi, Congress Resolution Letter, Lok Sabha Elections, Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections Politics, Rahul Gandhi, India Alliance, New Delhi News, New Delhi Latest News, Priyanka Gandhi Big Statement,प्रियंका गांधी, कांग्रेस संकल्प पत्र, लोकसभा चुनाव,](http://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/05/Priyanka-Gandhi-meeting-with-women-300x200.jpg)
- महालक्ष्मी गरीब परिवार में एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए.
- आधी आबादी–पूरा हक़: केंद्र सरकार में सभी नई भर्तियों में आधा हिस्सा महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा.
- शक्ति का सम्मान: आशा, आंगनवाड़ी और मिड-डे मील बनाने वाली महिलाओं के मासिक वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा.
- अधिकार मैत्री: सभी पंचायत में एक अधिकार मैत्री नियुक्त करेंगे जो महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देंगे और इन अधिकारों को लागू करने में मदद करेंगे.
- सावित्री बाई फुले हॉस्टल: केंद्र सरकार देश में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल की संख्या दोगुनी करेगी, प्रत्येक जिले में कम से कम एक हॉस्टल होगा.