Gaon Sabha Published on June 11, 2024 at 21:48 pm
![Uma Bharti, call to Uma Bharti from Dubai, BJP leader Pakistan phone, Ram Mandir movement, Bhopal News, Bhopal Latest News, MP News, MP Latest News, Uma Bharti News, BJP, Dubai News, World News,उमा भारती को दुबई से फोन पर धमकी,](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/06/Uma-bharti-1024x683.jpg)
उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी के पास पाकिस्तान और दुबई से फोन आए, जिसके बाद सनसनी मच गई.
भोपाल. राम मंदिर आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाली, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी के पास पाकिस्तान और दुबई से फोन आए, जिसके बाद सनसनी मच गई. फोन करने वालों ने उमा भारती की लोकेशन के बारे में जानकारी मांगी. उमा भारती के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बार-बार फोन कर उनकी लोकेशन पूछी जा रही है. ये फोन लगातार पाकिस्तान और दुबई से आ रहे हैं. क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जब लगातार फोन आए तो उसके बाद उमा भारती के कार्यालय प्रभारी ने ट्रू कॉलर पर नंबर सर्च किए. इनमें से एक नंबर पाकिस्तान के एम. हुसैन और दूसरा नंबर दुबई के अब्बास के नाम का निकला. दोनों फोन नंबर बाहरी होने की पुष्टि के बाद उमा भारती की सुरक्षा में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर ने डीजीपी और एडीजी इंटेलीजेंस को इसकी सूचना दी. उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इसकी जानकारी शेयर की है.
गौरतलब है कि उमा भारती की पहचान एक हिंदूवादी और आक्रामक नेता की रही है. अयोध्या में बाबरी ढांचा गिराए जाने वालों की सूची में उनका नाम सबसे आगे रहा है. वे अपने बयानों के कारण चर्चाओं में रहती हैं. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में हुए उमा भारती ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आई, हालांकि, गुना संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जरूर प्रचार करने पहुंची थीं. तब उन्होंने अपने और सिंधिया राजपरिवार के रिश्तों को याद किया था. साथ ही मतदाताओं को भरोसा दिलाया था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जो कहेंगे, वह करेंगे भी. उनका इस समय सबसे ज्यादा जोर गंगा नदी की सफाई पर है.