Gaon Sabha Published on June 11, 2024 at 22:52 pm
![Bullet Train, Delhi-Howrah Bullet Train, India's New Bullet Train, Ahmedabad-Mumbai Bullet Train, Bihar Bullet Train, UP Bullet Train, Patna News, UP News, Indian Railways, Ministry of Railways, Vande Bharat Train, New Delhi News, New Delhi Latest News, New Delhi News Today, Bullet Train News, बुलेट ट्रेन, दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन,](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/06/Bullet-train-pic-1024x683.jpg)
अहमदाबाद-मंबई रूट के बाद दिल्ली-हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियों ने जोर पकड़ा है. (File Photo)
पटना. अहमदाबाद-मंबई रूट के बाद दिल्ली-हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियों ने जोर पकड़ा है. दिल्ली-हावड़ा रूट पर यह ट्रेन बक्सर, पटना और गया होकर गुजरेगी. तीनों जिलों में इसके लिए अलग स्टेशन बनाया जाएगा. बुलेट ट्रेन की रफ्तार 350 किमी प्रति घंटा होगी. इस ट्रेन से पटना से नई दिल्ली का सफर सिर्फ 3 घंटे में पूरा होगा. फिलहाल दिल्ली-पटना के बीच ट्रेन से जाने में 17 घंटे लगते हैं.
बुलेट ट्रेन के लिए बिहार में एलिवेटेड ट्रैक निर्माण का रूट फाइनल हो चुका है. स्टेशन निर्माण और एलिवेटेड ट्रैक के लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी जल्द शुरू किए जाने की संभावना है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की टीम अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह तक पटना पहुंच सकती है. पटना के फुलवारी या बिहटा में से किसी एक जगह स्टेशन निर्माण के लिए जगह निर्धारित की जाएगी.
बिहार के तीन जिलों में एक-एक स्टेशन का होगा निर्माण
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बुलेट ट्रेन का बिहार में बक्सर, पटना और गया जिलों में स्टॉपेज होगा. यहां एक-एक स्टेशन का निर्माण होगा. दिल्ली से वाराणसी होते हुए बक्सर के रास्ते पटना, गया होते हुए हावड़ा तक ट्रेन जाएगी. बुलेट ट्रेन रेललाइन पूरी तरह एलिवेटेड होगी.
दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में अब तक क्या हुआ
1660 किमी लंबे इस रूट के लिए अगस्त 2021 में भारतीय रेलवे ने एक एजेंसी को सर्वे का काम सौंपा था. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-हावड़ा रेल प्रोजेक्ट दो फेज में पूरा होगा. पहले फेज में 813 किलोमीटर का ट्रैक बनाया जाएगा. यह ट्रैक दिल्ली से वाराणसी के बीच वाया लखनऊ बनाया जाएगा.
बुलेट ट्रेन से जुड़ेगा अयोध्या
अयोध्या को भी इससे कनेक्ट किया जाएगा. दूसरे फेज में वाराणसी-हावड़ा वाया पटना रूट पर काम होगा. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 5 अरब रुपये बताई जा रही है. वाराणसी, बक्सर, आरा, पटना व नवादा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान और हावड़ा में स्टेशन प्रस्तावित हैं.