Gaon Sabha Published on September 3, 2024 at 20:58 pm

गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से मुलाकात कर किसानों के हितों को देखते हुए एरच बांध परियोजना को शुरू करने की मांग की. (File Photo)
झांसी. क्षेत्र की खराब सड़कों को दुरुस्त कराने को लेकर गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गरौठा विधानसभा में जर्जर सड़कों की सूची देते हुए पुननिर्माण और मरम्मत किए जाने को लेकर पत्र सौंपा. प्रमुख सचिव ने झांसी डीएम से भी फोन पर वार्ता कर गरौठा विधानसभा क्षेत्र की खराब सड़कों की जानकारी ली और उन्हें जल्द ठीक कराने की कार्यवाही करने को कहा है. प्रमुख सचिव ने स्टेट हाइवे मोती कटरा, बझेरा और गढ़बई सड़क को जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया. साथ ही अन्य सभी सड़कों को 2024—2025 की कार्ययोजना में शामिल करने का आश्वासन भी दिया.
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान को जर्जर सड़कों की जानकारी देते हुए गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने बताया कि क्षेत्र की कई सड़कें जर्जर अवस्था में हैं जिस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. खराब सड़कों के कारण क्षेत्रीय जनता का रोष बढ़ रहा है. लोक निर्माण विभाग द्वारा ही सड़कों का पुनर्निर्माण व मरम्मत कार्य करते हुए गड्ढामुक्त किया जाना है. सड़कों के खराब होने के कारण आमजन को पैदल चलना, मोटर साइकिल एवं चार पहिया वाहनों और बसों का संचालन मुश्किल हो गया है. विधायक ने प्रमुख सचिव को दिए पत्र में कहा है कि प्रदेश की योगी सरकार खराब सड़कों को जल्द ठीक कराने का निर्देश दे चुकी है, लेकिन गरौठा विधानसभा क्षेत्र की कई जर्जर सड़कों को ठीक नहीं किया गया. जिस कारण छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जा पा रहीं हैं.
इन सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल
गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने प्रमुख सचिव को खराब सड़कों की सूची सौंपी है. विधायक राजपूत ने कहा कि 16 अगस्त को मैंने गढ़बई से ककरवई होते हुये गरौठा की ओर जाने वाली सड़क मार्ग का निरीक्षण किया था, लेकिन मौके पर सड़क पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. इन सड़कों को वित्तीय वर्ष 2024- 25 की कार्ययोजना में शामिल किए जाने की मांग की है. इन सड़कों में बामौर ब्लॉक की गढ़बई से ककरवई होते हुये गरौठा की ओर सड़क, देवरी से धनौरा होते हुये ककरवई तक सड़क, एरच, डिकौली, कुरैठा सड़क मार्ग, मोठ ब्लॉक की लोहागढ़ से सेरसा तक सड़क, पनारी से झांसी-कानपुर हाइवे, चिरगांव ब्लॉक की चेलरा कुम्हरिया अमरा सड़क, मोठ ब्लॉक की पनारी से झांसी- कानपुर हाइवे, गुरसरांय ब्लॉक की गुरसरांय- हैबतपुरा सड़क, गरौठा से मोती कटरा सड़क की सूची सौंपी और इन सड़कों को बेहद खराब हालत में बताया. गरौठा विधायक द्वारा खराब सड़कों की जानकारी दिए जाने के बाद प्रमुख सचिव अजय चौहान ने झांसी जिलाधिकारी से फोन पर बात की. खराब सड़कों की रिपोर्ट तलब की और उनके जल्द दुरुस्तीकरण के लिए कहा. इनमें स्टेट हाइवे मोती कटरा, बझेरा और गढ़बई सड़क की जानकारी लेते हुए इन सड़कों पर जल्द आगणन तैयार कर विभागीय स्तर पर सुधारे जाने की कार्यवाही करने को कहा है.