Gaon Sabha Published on March 8, 2025 at 20:25 pm

झांसी. गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत द्वारा अतिवृष्टि से खरीफ की फसल को हुए नुकसान का मुद्दा उठाये जाने के बाद प्रधानमंत्री फसल बीमा क्षतिपूर्ति की धनराशि जारी होना शुरू हो गई है. जिले के 57 हजार किसानों को 29.46 करोड़ की फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि जारी कर दी कई है.
पिछले दिनों गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र कुमार से मुलाकात कर किसानों को भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी दी थी. विधायक ने झांसी में सितम्बर 2024 में हुई भीषण बरसात में खरीफ की फसल में हुए नुकसान के एवज में क्षतिपूर्ति का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत भुगतान कराने का मामला उठाया था.
प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र कुमार से मुलाकात में विधायक जवाहर राजपूत ने किसानों की परेशानी को रखते हुए झांसी जिले की तहसीलों में सितम्बर, 2024 में हुई लगातार बरसात से उड़द, तिल, मूंग, मूंगफली, ज्वार, मक्का, तिल, सोयाबीन व धान की फसल लगभग 50 प्रतिशत तक बर्बाद होने की जानकारी दी थी.विधायक ने क्राप कटिंग के सही-सही आंकलन व सही आंकड़े जुटाये जाने का अनुरोध किया था. बीमा कंपनी पर भी सवाल उठाए थे. इसी के बाद प्रमुख सचिव कृषि ने आश्वासन दिया था. गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को भारी बारिश के कारण हुए नुकसान को गंभीरता से लिया है और इसी के चलते बीते साल सितंबर में भारी बारिश जलभराव से हुए खरीफ की फसलों के नुकसान पर प्रधानमंत्री फसल बीमा क्षतिपूर्ति के रूप में 29 करोड़ 46 लाख, 95 हजार 859 की धनराशि जारी की है. इसे जिले के 57 हजार 885 किसानों के खातों में पहुंचाया जा रहा है. गरौठा विधायक ने बताया कि सबसे अधिक उड़द की फसल को नुकसान पहुंचा था और क्रॉप कटिंग सर्वे के आधार पर उड़द में हुए नुकसान पर 4,834 किसानों को 21 करोड़ 20 लाख 23 हजार 489 रुपए की क्षतिपूर्ति धनराशि जारी की गई है. मूंग की फसल में हुए नुकसान पर 93 किसानों को 23 लाख 35 हजार 369 की धनराशि जारी की गई. मटर में हुए नुकसान पर 3363 किसानों को 4 करोड़,93 लाख 09 हजार 220 रुपए की क्षतिपूर्ति राशि जारी की गई. इसी तरह धान को हुए नुकसान पर 99 किसानों को 34 लाख 2 हजार 937 रुपए, तिल में हुए नुकसान पर 10 हजार 93 किसानों को 2 करोड़ 85 लाख 58 हजार 757 रुपए एवं ज्वार में नुकसान पर 3 किसानों को 66 हजार 88 रुपए की पीएम फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि जारी की गई है. गरौठा विधायक ने कहा है कि जो किसान अभी छूट गए हैं उन्हें भी नुकसान के आधार पर फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि जारी कराए जाने के लिए प्रयास जारी है.