Gaon Sabha Published on September 7, 2024 at 18:50 pm
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की सदर विधायक अदिति सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. चर्चा इसलिए क्योंकि वह किसी को मोबाईल कॉल के दौरान धमका रही हैं. उसे हड्डियां तुड़वा देने की धमकी दे रही हैं. इस धमकी भरी बात चीत का ऑडियो वायरल हो रहा है.
वायरल ऑडियो में पहले अदिति सिंह कहती हैं, रायबरेली सदर विधायर अदित सिंह बोल रही हूं, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी माता जी से बदतमीजी करने की. फिर शख्स कहता है, देखो भाई इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगा. अदिति सिंह कहती हैं, अच्छा ऐसी बात है. जब तुम्हें लातें पड़ेंगी तो तुम क्या करोगे. फिर शख्स कहता है, लालूपुर में किसी की हिम्मत नहीं है और जिस किसी ने मां का दूध पिया है तो आके लड़ ले.