Ashish Published on February 29, 2024 at 14:34 pm
![UP Police Recruitment Paper Leak Case, UP Police Recruitment 2024, UP News, Yogi Adityanath, UP STF, UP Police, Lucknow News, Lucknow News Today,यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक केस, यूपी पुलिस भर्ती 2024, यूपी न्यूज, योगी आदित्यनाथ, यूपी एसटीएफ, यूपी पुलिस, लखनऊ न्यूज, लखनऊ न्यूज टुडे,](https://gaonsabha.in/wp-content/uploads/2024/02/UP-Police-Recruitment-Paper-Leak-Case-1024x683.jpg)
एसटीएफ द्वारा पकड़ा गया अभियुक्त कपिल तोमर गढ़ी थाना दोघाट बागपत का रहने वाला बताया जा रहा है.
लखनऊ. यूपी एसटीएफ को उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षित पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में नकल करने वाले बैंक के एक और सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इस परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले में परीक्षार्थियों ने काफी हंगामा काटा था. इसके बाद यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस पर बड़ी कार्रवाई की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामला दर्ज कराकर जांच शुरू करा दी. इसी के बाद ताबड़तोड़ गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हो गया.
सरकार की सख्ती के बाद ही यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश भारतीय एवं प्रणति बोर्ड द्वारा 17 फरवरी 2024 को आयोजित आरक्षित पुलिस भारती की लिखित परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग कर नकल करने वाले गैंग के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
एसटीएफ द्वारा पकड़ा गया अभियुक्त कपिल तोमर गढ़ी थाना दोघाट बागपत का रहने वाला बताया जा रहा है. Stf ने अभियुक्त कपिल तोमर को पुश्ताचौकी के सामने बस स्टॉप के पास से जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. इससे पहले कपिल तोमर वर्ष 2022 में रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा में धांधली करते हुए पकड़ा गया था और जेल भी जा चुका है.